Safer with Google 2021 : Google ने गूगल फॉर इंडिया इवेंट ( Google For India Event ) में कई टॉप फीचर्स लॉन्च किये हैं . गूगल ने इस इवेंट में सेफ्टी टूल्स और देश में इंटरनेट को एक सुरक्षित प्लैटफॉर्म बनाने के लिए कई टॉप फीचर्स का ऐलान किया .
गूगल के इस इवेंट का मकसद यूजर्स को डिजिटल इंडिया को Safer with Google बनाने के लिए डेवलपमेंट और अपडेट के बारे में जानकारी देना है . एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स की सेफ्टी के लिए नये सिक्योरिटी फीचर्स , गूगल क्रोम ब्राउजर में अपडेट और नये प्राइवेसी टूल्स आये हैं .
बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी के लिए गूगल ने खासतौर पर Be Internet Awesome कैंपेन शुरू निकाला है . यह कैंपेन पेरेंट्स और टीचर्स को एक दूसरे से कनेक्ट रखेगा . Google ने Amar Chitra Katha के साथ भी पार्टनरशिप किया है , जिससे कॉमिक कैरेक्टर के जरिये भारतीय भाषाओं में इंटरनेट सेफ्टी के बारे में बताया जाएगा .
इंटरलैंड गेम चैलेंजिंग गेम ( interland game challenging game ) की एक सीरीज है , जो यूजर्स को उन मुश्किलों से बचना और अलर्ट होना सिखाती है , जिनका वो ऑनलाइन सामना करते हैं . फिलहाल इसे हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध कराया गया है , जिसकी जल्द अन्य भाषा में उपलब्ध होने की उम्मीद है .
गूगल ने इस इवेंट में 8 भाषाओं में Google toh apna hai एजुकेशन कैंपेन के बारे में भी बात की . Google privacy for kids में यूजर्स को स्कैमस्टर ( scamster ) , फिशिंग वेबसाइटों ( phishing websites ) और अन्य माध्यमों के जरिये ऑनलाइन हैकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी .
Google ने अपने नये और पहले JioPhone Next फोन में सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर बड़ा काम किया है इस फोन में Android 12 के साथ कई बदलाव किये हैं . इसमें Private Compute Core और एक नया डेडिकेटेड प्राइवेसी डैशबोर्ड शामिल है . Android 12 नये माइक्रोफोन और कैमरा एक्सेस इंडिकेटर्स भी दिखाएगा .
गूगल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक , कंपनी के पास दुनिया भर में फैली ट्रस्ट और सुरक्षा टीमें हैं जो तकनीक में निपुण हैं और वे ऑनलाइन नुकसान की पहचान करने , लड़ने और रोकने के लिए काम करती हैं . साथ ही , लोगों को जागरूक करने के लिए 10 से अधिक स्थानीय भाषाओं को जोड़ा गया है .
गूगल का मानना है कि संसाधन में बढ़ोतरी से गलत सूचना , धोखाधड़ी , बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरे , हिंसक उग्रवाद , फिशिंग हमलों और मैलवेयर जैसे बड़े मुद्दों से निपटने में मदद मिलेगी . कंपनी ने गूगल सेफ्टी सेंटर भी लॉन्च किया है और ये हिंदी , मराठी , मलयालम , कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं के साथ लाइव हो गया है .
0 Comments